Kali Kali Zulfon Ke Phande Na Dalo Lyrics in Hindi

Kali Kali Zulfon Ke Phande Na Dalo Lyrics in Hindi

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो

हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

आप इस तरह तो होश उठाया ना की जिए

यु बन सवर के सामने आया ना की जिए

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो

हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

ना छेड़ो हमें हम सताए हुए है

बहुत जख्म सीने पे खाए हुए है

सितमगर हो तुम खूब पहचानते है

तुम्हारी अदाओ को हम जानते है

Check also Aao Sunao Pyar Ki Ek Kahani Lyrics in Hindi

दगा बाज़ हो तुम सितम ढाने वाले

फरेबे मोहब्बत में उलझाने वाले

ये रंगी कहानी तुम्ही को मुबारक

तुम्हारी जवानी तुम्ही को मुबारक

हमारी तरफ से निगाहें हटा लो

हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो

हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो

हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

मस्त आँखों की बात चलती है

मैयकशी करवटे बदलती है

बन सवर कर वो जब निकलते है

दिलकशी साथ साथ चलती है

हार जाते है जितने वाले

वो नज़र ऐसी चाल चलती है

जब हटाते है रुख से जुल्फों को

चाँद हस्ता है रात ढलती है

वादाकश जाम तोड़ देते है

जब नज़र से शराब ढलती है

क्या क़यामत है उनकी अंगड़ाई

खीच के गोया कमान चलती है

यूँ हसीनों की ज़ुल्फ़ लहराए

जैसे नगन कई मचलती है

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो

हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो

हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

सम्भालो ज़रा अपना आँचल गुलाबी

दिखाओ ना हस हस के आंखे शराबी

सुलूक इनका दुनिया में अच्छा नहीं है

हसीनो पे हमको भरोसा नहीं है

उठते है नज़रे तो गिरती है बिजली

अदा जो भी निकली क़यामत ही निकली

जहा तुमने चेहरे से आँचल हटाया

वही एहले दिल को तमाशा बनाया

खुदा के लिए हम पे डोरे ना डालो

हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो

हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो

हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

सदा वार करते हो तेरे जाफा का

बहाते हो तुम खून एहले वफ़ा का

ये नागन सी जुल्फे ये ज़हरीली नज़रे

वो पानी ना मांगे ये जिसको भी डस ले

वो लुट जाए जो तुमसे दिल को लगाए

फिरे हसरतों का जनाजा उठाए

है मालूम हमको तुम्हारी हकीकत

मुहब्बत के परदे में करते हो नफरत

कही और जाके अदाए उझालो

हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो

हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

दीवाना मेरा दिल है दीवाने को क्या कहिए

ज़ंजीर में जुल्फों की फस जाने को क्या कहिए

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो

हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

ये झूटी नुमाइश ये झूटी बनावट

फरेबे नज़र है नज़र की लगावट

ये सुन्दल से केसू ये अरीश गुलाबी

ज़माने में लायेंगे इक दिन खराबी

फ़ना हमको करदे ना ये मुस्कुराना

अदा काफिराना चालान जालिमाना

दिखाओ ना ये इशवाओ नाज़ हमको

सिखाओ ना उल्फत के अंदाज हमको

किसी और पर ज़ुल्फ़ का जाल डालो

हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो

हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो

हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.